जब मैंने सोचा की मुझे बी.एड मई एडमिशन लेना है
यह
मेरा आज का नही बल्कि शुरू से मेरा यही सपना है की मैं इक टीचर ही बनना चाहती थी |
यह सपना मैंने बचपन से ही अपने माता पिता की आँखों से देखा था और शायद यही वजह थी की बड़े होते होते ये मेरा भी सपना बन
गया| मैंने 11 वी कक्षा से ही सोच रखा था
की मुझे आगे क्या करना है मैंने अपने दिमाग को पहले से ही बना रखा था |की किस किस
तरह मुझे अपनी ज़िन्दगी मैं क्या क्या करना है | मैंने 2012 अपनी 12 वी कक्षा पास की और कॉलेज मई एडमिशन लिया मैंने
(माता सुंदरी कॉलेज फॉर विमेंस ) में एडमिशन लिया और अपनी ग्रेजुएशन 2015 मई पूरी
की जैसा की मैंने सोचा था की मुझे बी.एड ही करना है पर मेरे परिवार के साथ कुछ एसा हुआ की मई
एडमिशन नही ले सकी पर मैंने अपने आप को खली नही छोड़ा क्योकि की यह वो समय था की
अगर में अपनी पढ़ी को छोड़ देती तो में दुबारा से आगे नही बढ़ पाती मैंने पढाई से जुड़े
रहने के लिए मैंने सोचा की मुझे कुछ ऐसा करना चाहिए जिस से मैं कुछ सिख सकों मैंने
स्कूल के तह अपने आस पास क छोटे बच्चो को पढ़ना शुरू किया| उन बचो को पढ़ा कर मुझे
ऐसा लगा की हाँ सच में मैंने जो सपना मेरे माता पिता की आँखों से देखा था पिछले एक
साल वो सपना मैंने अपनी आँखों में भी देखा और मुझे सच में ये ऐहसास हुआ की कही ना
कही मैं भी इसी चीज़ में जाना चाहती हों| और मैंने उन बच्चो को पढ़ाने के साथ साथ
साथ अपने बी.एड की भी तैयारी शुरू कर दी |मै अलग अलग तरह की किताबो से पढ़ रही थी
साथ ही उन बच्चो ने जिन को पढ़ा रही थी उन सभी की किताबो नै मुझे पड़ने में काफी
सहयता की |
MARCH 2016
को मैंने अपने तथा अपने माता पिता क सपनो को
पूरा करने का पहला क़दम उठाया मैंने बी.एड
क लिए (I P UNIVERSITY) से फॉर्म भरा अब मुझे लग
रहा था की हाँ शायद मैं उस तरफ चलने लगी हों जो शायद मेरा रास्ता है |16
APRIL 2016 को
मैने अपने बी.एड का टेस्ट दिया टेक्स्ट के टाइम पर इतने बच्चो को देख कर मैं बहुत ज्यादा डर गयी थी की इतने सारे बच्चो
मेरा में मेरा नंबर केसे आयेगा|
23 APRIL 2016 रात 11 बजे क अस पास मुझे पता चला की बी.एड का
रिजल्ट आ गया है मुझे रिजल्ट देखने से जायद इस बात की फ़िक्र थी की मेरा नंबर अगर
नही आया तो मी क्या करूंगी क्योंकि मई बी.एड के अलावा किसी भी चीज़ का फॉर्म नही
भरा था| लेकिन मैंने रिजल्ट देखा और पता चला की नंबर आ गया है और उस समय मेरी ख़ुशी
का कोई ठिकाना नही था क्युकी मैंने अपनी ज़िन्दगी क लिए इक क़दम आगये बड़ा दिया था|
इस के बाद मेरे और काम शुरू हो गये मेरे एडमिशन से रिलेटेड और मैं उन में पुरे दिल
और जान से लग गयी| और आखिर में मुझे ये पता चला की मेरी 1 AUGUST 2016 से क्लासेज
शुरू हैं | मैंने अपने कॉलेज की सारी तैयारी के ली थी और बहुत साड़ी चीज़े मैंने
सोची भी थी कॉलेज के बारे मई थी| मैं खुश और साथ मई थोड़ी सी डरी होई भी थी और इसका
जवाब यही था की पता नहो क्या होगा केसे लोग होंग्ये सब केसे होगा|
01AUGUST 2016 को मेरा पहला दिन जो की मुझे मेरे उस रस्ते पर चलने के
काबिल बना रहा था मेरे सपने सच हो
सकते है जैसा की मैंने उपर भी कहा की मैं काफी परेशान और थोड़ी सी डरी होई थी की
क्या क्या होगा| मेरा भी पहला दिन वेसा ही
गया जेसा मैंने सोचा था |कुछ भी ठीक से समझ पाना बहुत मुश्किल था| सब बहुत मुश्किल
सा लग रहा था | ऐसा लग रहा था की सब कुछ बहुत मुश्किल है| पहला दिन और नए नए लोग
नए नए चेहरे और नया कोर्स मैं समझ नही पा रही थी बात करूं तो
किस से करूँ समज पाना मुश्किल था लेकिन मेरे साथ एक अच्छी बात ये थी की मेरी
चोतिअक्चोती बहिन मेरे साथ थी उसने भी मेरे ही साथ एडमिशन लिया था तो मुझे थोडा
सहारा था की जो मुझे समझ नही आयेगा मई उसको समझा दूंगी और जो मुझे नही आयेगा वो
मुझे समझा देगिदेगी तो इस बात से मुझे थोड़ी राहत थी की कोई न हो पर हम दोनों बहने
हैं साथ मैं | बारी बारी क्र क हमारे
टीचर्स आ क्र हम सभी बच्चो को हमारे कोर्स के बारे मई जानकारी दे रहे थे जिस मई से
केवल भुत कम चीज़े हममे समझ मैं आ रही थी और मैं अकेली ईएसआई नही थी बहुत सारे इसे
ही बाचे थे जिन का यही हाल था |काफी सारी उलझनों के बाद पहला दिन ख़तम हो गया था |
FIRST MONTH OF
B.ED
AUGUST 2016
मैंने जैसा सोचा था अगस्त का महिना उससे भी ज्यादा तीज
चल रहा था पता ही नही चल रहा था की ये महिना अगस्त का है या फिर हम सभी कही पर रेल
गाढ़ी मई बेथ क्र जा रहे है समाये हमरे साथ नही था वो हम सभी से बहुत तीज और आगये
भी बढ़ रहा था |समझ
नही आ रहा था की हम किस प्रकार से इसके साथ चले पढाई अब धीरे धीरे समझ आने लगी थ
और सभी चाटर इक दुसरे की सहायता हर उस चीज़ मैं करते थे जो समझ मैं नही आती थी |
अगस्त के शुरू मैं ही हम सभी बच्चो को डिवाइड कर
दिया गया क्यूंकि हमारे डिपार्टमेंट मई पुरे १०० बच्चे थे हम १०० छात्रों
को 50 ,50 छात्रो मैं बाँट दिया गया और हममे सेक्शन A ओर सेक्शन Bनाम दिया गया,
जहाँ सेक्शन Aऔर B मैं बांटे गये वहीं
हममे पता चला की हम सभी को १०० छात्रो को हाउस मैं भी बांटा जायेगा और वही हुआ अगले ही दिन हम सभी
को पता चल गया की हम किस किस हाउस मैं है |१०० छात्रो को ४ हाउस मैं बांटा गया था हर हाउस मैं 25,25 छाटर
थे विवेकानंद,ग़ालिब,और्बिन्दो,और रहीम| कुछ इस प्रकार से हमारे हाउस थे मई ग़ालिब
हाउस मैं थी| हममे बताया गया की हर सप्ताह मई इक दिन हूँ सब को मिल कर CCA मैं काम
करना हुआ करेगा और यह काम किसी एक का नही बल्कि सभी बच्चो का होगा इस परकार के
करिए से हम सभी को ज्यादा समय नही लगा एक दुस्सरे को जानने मैं और भाहूत ही जल्दी
कक्षा क सभी छात्र आपस मैं घुल मिल गये |
हम सभी नै हर ग्रुप वर्क से एक नई चीज़ सीखी हम सभी नै वो सीखा जो हममे नही आता था
और आपने साथियों को वो सिखाया जो उनको नही आता था और इसी प्रकार से हम हर साप्ताह
मिल क्र काम करते थे मगर इन सब चीजों क साथ पदाहाई का भी भुत ज़ोर था पढाई तो जल्दी
जल्दी चल रही थी |
SECOND MONTH
OF B.ED
SEPTEMBER 2016
अगस्त का महिना पढाई ओए CCAके साथ केसे गया पता भी नही
चला की खा शुरू हुआ और खान खत्म हुआ और इक और नया महिना हहमारे सामने खड़ा हुआ हम
अपने पास बुला रहा है |लेकिन इक अची बात ये थी के सितम्बर के महीने तक आते आते हम
सब चीजों क बारे मैं अच्छे से जान गये थे
| ये महिना पढाई के कामो मैं ही गुज़रा इस पुरे महीने मैं हम सभी एक दुसरे के साथ पढाई को लेकर ज़यादा बात करते थे
क्युकी सितम्बर क पुरे महीने मई हम सभी को प्रेजेंटेशन देनी थी जिसके अलग अलग नंबर
भी लगने थे तो हम सभी इस चीज़ को लेकर परेशान रहते थे की क्या होगा केसे होगा हमारी
टीचर्स नै और कुछ बच्चो नै खुद अपने दोस्तों के साथ अपने अपने ग्रुप्स बना लिए
थेऔर इन्हिग्रौप्स के अंदर हम सभी को अपनी अपनी प्रेजेंटेशन की तैयारी कर के पूरी
कक्षा क सामने उससे देना होता था | और मई इन सब चीजों को लेकर थोड़ी परेशान थी
लेकिन समय के साथ सभी कुछ ठीक हो गया और मैंने हर प्रेजेंटेशन को अच्छे से दिया
साथ ही मुझे मेरी टीचर्स की तरफ से भी इस चीज़ को लेकर काफी शब्बाशी मिली | और एक
डर जो था वो निकल गया |
THIRD MONTH OF
B.ED
OCTOBER 2016
अक्टूबर का महिना मेरे लिए भुत ख़ास था क्युकी इस महीने
मई हम सभी को इक एसा एहसास होने वाला था जिस एहसास के लिए हम सभी छात्र यहाँ पर
आये थे| हमारे कॉलेज वालो नै हममे स्कूल मैं
भेजा गया जिस मई हममे एसा लगा की
ये हमारी लाइफ का वो पहला कदम था हम लोग
स्कूल मैं भेजा गया हममे वहाँ बच्चो को पढ़ने गये थे और वह हममे लगा की हम सही काम
क्र रहे| वह हममे बहुत कुछ सिखने को मिला अलग अलग तरह के बच्चो को पढ़ने का मौका भी
मिला और हममे ये भी एहसास हुआ की हम किस तरह के बच्चो को पढ़ा सकते हैं | मुझे
बच्चन परसाद डोली संगुम विहार का स्कूल मिला था जो था तो मेरे घर से बहुत दूर तो
था मगर मुझे वहन जा क काफी एहसास हुआ की हममे असल मई बच्चो क लिए करना क्या है क्कियुकी
वो था तो इक गवर्मेंट स्कूल मगर मुझे वह जा क्र एहसास हुआ की आखिर मुझे सच मई कुछ
करना है इन बच्चो के लिए|
FORTH MONTH OF
B.ED
NOVEMBER 2016
ये बी.एड का वो महिना था जिस मई हममे वो काम करना था जो शयद हमारे लिए सब से
मुश्किल था हममे अपने एक्साम्स थे जो की हम सब क लिए बहुत मुश्किल क्युकी रूज़ रूज़
हममे पप्पेर देना था और ठीक से पढाई होई नही थी लेकिन हममे कितना आता है और हम
कितना कर सकते है हममे अपनी हालत का अंदाजा
लगा सकते हैं की हम कितने ज़यादा कामो को क्र सकते हैं कितना ज़यादा हम जानते है की
हम को कितना आता है |और साथ ही साथ इसी मोंठ हमारा विवा भी होना था की हुस मई हम
को अपनी सारी फाइल भी जम्मा करनी थी जो काम हमने किये थे |
हमने इस पुरे
महीने मैं यही सिखा की हममे बी.एड मई पढने के अलावा भी बहुत ज़रूरी एक काम है जो हममे करना है वो है की हममे
पढना भी है बी.एड मई सिर्फ इन्ही चीजों से काम नही होगा हममे पढना भी पड़ेगाF